John Abraham: एक्टर जॉन अब्राहम बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं और फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गयी है.
John Abraham: एक्टर जॉन अब्राहम बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं और फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गयी है. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कोई सधारण फिल्म नहीं होगी, बल्कि एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म. हालांकि, इस फिल्क की कहानी अभी तैयार नहीं हुई है. कहानी अभी तैयार की जा रही है. रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल, 2025 तक शुरू हो सकती है. आइए फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट्स आपको बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी मुंबई पुलिस के पूर्व संयुक्त आयुक्त राकेश मारिया की बायोपिक बनाने पर विचार कर रहे हैं.दरअसल, वह अब कॉप यूनिवर्स और कॉमेडी फ्रेंचाइजी से कुछ अलग हटकर लाना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर और निर्देशक इसकी डेट पर चर्चा कर रहे हैं. रोहित शेट्टी और जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म की शूटिंग मुंबई में 45 दिनों तक चलेगी. गर्मियों में ही शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग पर मंथन चल रहा है. रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे. ऐसे में जॉन अब्राहम के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, समीर दीक्षित, अश्विन, राजेश बहल, विपुल शाह और कृष्णन कुमार मिलकर किया है.
Also Read: बॉलीवुड में बदलाव लाने के सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा- मैं हमारे उद्योग में और अधिक एकता लाना चाहूंगा