35.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025
More
    Homeनौकरी न्यूजJobs News: वन विभाग में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की भर्ती, 1...

    Jobs News: वन विभाग में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर की भर्ती, 1 मई से करें आवेदन

    Jobs News: बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में "वन क्षेत्र पदाधिकारी" (फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर) के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC), पटना ने विस्तृत विज्ञापन जारी किया है.

    Jobs News: बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक शानदार अवसर सामने आया है. बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में “वन क्षेत्र पदाधिकारी” (फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर) के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC), पटना ने विस्तृत विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल, 1 मई 2025 से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

    शैक्षणिक योग्यता: विज्ञान और इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए विशेष अवसर

    इन महत्वपूर्ण पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इसमें से किसी एक में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.

    पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान
    वनस्पति विज्ञान
    रसायन विज्ञान
    भूगर्भ विज्ञान
    गणित
    भौतिक शास्त्र
    सांख्यिकी
    जंतु विज्ञान
    इसके अतिरिक्त, कृषि स्नातक, वानिकी अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष संस्थान से अभियंत्रण (इंजीनियरिंग) में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    चयन प्रक्रिया: तीन चरणों में सफलता की राह

    वन क्षेत्र पदाधिकारी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद होगा.

    लिखित परीक्षा-यह परीक्षा दो पत्रों में आयोजित की जाएगी.
    प्रथम प्रश्न पत्र- 100 अंकों की सामान्य हिन्दी की परीक्षा होगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इस पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. ध्यान रहे, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे.
    द्वितीय प्रश्न पत्र- यह पत्र सामान्य अध्ययन पर आधारित होगा और 300 अंकों का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दे, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
    साक्षात्कार- लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार 50 अंकों का होगा, जिसमें उम्मीदवारों के व्यक्तित्व और वन क्षेत्र पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए उनकी योग्यता का समग्र मूल्यांकन किया जाएगा. साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को लिखित परीक्षा के अंकों में जोड़ा जाएगा, और इसी संयुक्त योग के आधार पर अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी.
    शारीरिक मापदंड परीक्षण- यह चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होगा, जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाएगा.
    आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन करें आवेदन.

    इच्छुक उम्मीदवार बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in पर जाएं. होमपेज पर “Forest Dept.” टैब पर क्लिक करें और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा करें.

    महत्वपूर्ण तिथियां याद रखें ये तारीखें.

    ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 1 मई 2025
    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 1 जून 2025
    रिक्त पदों की संख्या: 24

    इसे भी पढ़ें- प्यार का खूनी जुनून! मौसी की बेटी के इनकार पर बीच सड़क बरसाई गोलियां, फिर कट्टे से किया हमला
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    26 ° C
    26 °
    26 °
    65 %
    2.6kmh
    40 %
    Thu
    28 °
    Fri
    38 °
    Sat
    40 °
    Sun
    40 °
    Mon
    41 °

    अन्य खबरें