Jitan Sahani murder case: वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी है. हत्या उनके बिरौल स्थित निजी आवास पर कर दी गयी है.मौके पर घर के समान बिखरे पड़े हैं. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
Jitan Sahani murder case: वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो गयी है. सन आफ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी के पिता का शव घर के अंदर मिला है. जिले के बिरौल थाना अंतर्गत मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर उनके पिता का शव बरामद हुआ है. हत्या धारदार हथियार से हुई है. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पिता की हत्या की सूचना के बाद मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं. शाम तक उनके गांव पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है.
इस मामले की जांच के लिए दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गयी है. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग दरभंगा शामिल हैं. मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम दरभंगा के लिए रवाना हो गयी है. बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल भी मौके पर पहुंच गयी हैं.
चाकू से गोंदकर हत्या, बंद घर में खून से लथपथ मिला शव
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या की पुष्टि दरभंगा के एसएसपी ने की है. वह खुद दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. जीतन सहनी का क्षत- विक्षत शव दरभंगा जिले के सुपौल बाजार में अफजला पंचायत स्थित घर के अंदर ही मिला है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने भी बताया है कि जीतन सहनी का शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है. वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता जीतन सहनी की चाकू से गोंदकर हत्या की गयी है. अपराधी ने चाकू से पेट फाड़ डाला है. उनके शरीर पर कई वार किया गया है. घर का मुख्य गेट बंद था. सुबह जब गेट काफी देर तक नहीं खुला तो लोगों ने पुलिस को खबर दी.
अपराधी को पाताल से खोज कर निकाले जाएंगे
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होगी तो कार्रवाई की जाएगी. जो भी अपराधी होंगे वो पकड़े जाएंगे. उन्हें पाताल से भी खोज कर निकाला जाएगा. मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि उनका ससुराल उसी गांव में है और उन्हें ससुराल से ही इस घटना की सूचना मिली है. वो दरभंगा के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने आशंका जतायी है कि यह हत्या आसपास के लोगों के हाथों ही हुई होगी और इसके पीछे का कारण लूटपाट हो सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.