37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeक्राइमJitan Sahani Murder : तीन और अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद हुए सूद के पैसे...

    Jitan Sahani Murder : तीन और अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद हुए सूद के पैसे लेन-देन वाले कागज

    Jitan Sahani Murder Case: बिहार के पूर्व मंत्री सह वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है.

    सूद के पैसे के लेकर विवाद में हुई थी हत्या

    Jitan Sahani Murder Case: वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर सूद के पैसे के विवाद की बात सामने आ रही है. एक आरोपित काजिम अंसारी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था. अबतक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

    दरभंगा के एसएसपी ने बताया कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात निवासी मुस्तफा लहेरी के पुत्र सितारे, ओली लहेरी के पुत्र छोटे लहेरी व मो. फारुख के पुत्र मो. आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मो. सितारे ने जीतन सहनी से 20 हजार नकद रुपये सूद पर लिया था. इसके बदले में जीतन सहनी ने सितारे का पैशन प्रो बाइक व कागजात रखा हुआ था. वहीं छोटे के मृतक से छह हजार सूद पर लेने की बात सामने आयी है. मृतक के छोटे के जमीन के कागजात रखे जाने की बात सामने आयी है.

    सूद लेन-देन के मिले कागज

    गिरफ्तार मो. आजाद इन तीनों अभियुक्त के सहयोग में था. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. एसएसपी ने बताया कि जीतन सहनी के घर से 38 प्लास्टिक का खाली पाॅलिथीन बरामद किया गया है. वहीं, घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद संदूक से 23 कागजात जब्त किये गये हैं. इसमें दो जमीन के दस्तावेज व शेष ब्याज के लेन-देन व गाड़ी से संबंधित हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें