Jitan Sahani Murder Case: बिहार के पूर्व मंत्री सह वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में दरभंगा पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है.
सूद के पैसे के लेकर विवाद में हुई थी हत्या
Jitan Sahani Murder Case: वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को लेकर सूद के पैसे के विवाद की बात सामने आ रही है. एक आरोपित काजिम अंसारी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था. अबतक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
दरभंगा के एसएसपी ने बताया कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात निवासी मुस्तफा लहेरी के पुत्र सितारे, ओली लहेरी के पुत्र छोटे लहेरी व मो. फारुख के पुत्र मो. आजाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मो. सितारे ने जीतन सहनी से 20 हजार नकद रुपये सूद पर लिया था. इसके बदले में जीतन सहनी ने सितारे का पैशन प्रो बाइक व कागजात रखा हुआ था. वहीं छोटे के मृतक से छह हजार सूद पर लेने की बात सामने आयी है. मृतक के छोटे के जमीन के कागजात रखे जाने की बात सामने आयी है.
सूद लेन-देन के मिले कागज
गिरफ्तार मो. आजाद इन तीनों अभियुक्त के सहयोग में था. इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है. एसएसपी ने बताया कि जीतन सहनी के घर से 38 प्लास्टिक का खाली पाॅलिथीन बरामद किया गया है. वहीं, घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद संदूक से 23 कागजात जब्त किये गये हैं. इसमें दो जमीन के दस्तावेज व शेष ब्याज के लेन-देन व गाड़ी से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें : मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बतायी हत्या की चौंकाने वाली वजह
ये भी पढ़ें : मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का मर्डर, धारदार हथियार से हमला कर किया हत्या
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.