Jio के लॉन्ग वैलिडिटी प्लान्स में बेस्ट वैल्यू
Jio 84 Days Plan: अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जो बार-बार रिचार्ज की झंझट से बचाए और साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और OTT प्लेटफॉर्म्स का मजा दे, तो Reliance Jio के 84 दिनों वाले प्रीपेड पैक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. कंपनी ने ऐसे तीन अलग-अलग रिचार्ज पेश किए हैं जो यूजर्स को एंटरटेनमेंट, कनेक्टिविटी और डेटा तीनों का कॉम्बो ऑफर करते हैं.
₹1029 वाला प्लान: Prime और Hotstar के साथ डबल फायदा
यह पैक उन यूजर्स के लिए है जो रोजाना डेटा और OTT दोनों का इस्तेमाल करते हैं. 84 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है. साथ ही Amazon Prime Lite, JioTV, और JioHotstar का एक्सेस बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है. JioHome ऐप का दो महीने का फ्री ट्रायल भी इसके साथ शामिल है.
₹1049 वाला प्लान: SonyLIV और ZEE5 के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का
यह पैक 84 दिन तक वैलिड रहता है और इसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का लाभ मिलता है. इसके साथ SonyLIV, ZEE5, JioTV, और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की फ्री सदस्यता दी जा रही है. साथ ही यूजर्स को JioHome ऐप का दो महीने का फ्री ट्रायल भी मिलता है, जिससे यह पैक फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए खास बन जाता है.
₹1299 वाला प्लान: Netflix और Hotstar के साथ प्रीमियम अनुभव
जो यूजर Netflix का कंटेंट देखना पसंद करते हैं, उनके लिए Jio का ₹1299 वाला प्लान सबसे बेहतर विकल्प है. इसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती है. ओटीटी बेनिफिट्स में Netflix, JioTV, और JioHotstar का फ्री एक्सेस शामिल है. इसके साथ JioHome ऐप का ट्रायल भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के दिया जाता है.
किसे लेना चाहिए ये 84 Days प्लान?
अगर आप ऐसे यूजर हैं जो रोजाना इंटरनेट यूज करते हैं, फिल्में और वेब सीरीज़ देखते हैं और बार-बार रिचार्ज करने से बचना चाहते हैं, तो ये लॉन्ग वैलिडिटी वाले Jio प्लान्स आपके लिए शानदार डील साबित हो सकते हैं. तीनों प्लान्स में 2GB डेली डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और कॉलिंग—तीनों ही जरूरतें एक साथ पूरी होती हैं.
इसे भी पढ़ें-
OnePlus स्मार्टफोन सेल शुरू, 5 प्रीमियम फोन पर धमाकेदार ऑफर, देखें पूरी लिस्ट
iPhone 17 की पहली सेल में हंगामा, खरीदने की होड़ में भिड़े फैन्स, देखें वीडियो
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं
OnePlus 12R vs Samsung Galaxy S24 FE – ₹40,000 में कौन है असली चैंपियन?

