29.7 C
Delhi
Sunday, August 24, 2025
- Advertisment -

Jharkhand Weather Today: रांची समेत 15 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Today: झारखंड में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. 24 और 25 अगस्त को रांची सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Jharkhand Weather Today: झारखंड में मानसून का असर एक बार फिर तेज हो गया है. बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम (निम्न दबाव क्षेत्र) के कारण राज्यभर में बारिश का दौर चल रहा है. लगातार हो रही वर्षा से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और सामान्य जनजीवन प्रभावित होने लगा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार यानी 24 अगस्त को राजधानी रांची सहित 15 जिलों में भारी वर्षा की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित कर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

किन जिलों में अलर्ट?

रविवार को जिन जिलों में बारिश का सबसे अधिक असर दिखेगा उनमें रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा शामिल हैं. इन इलाकों में भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं की आशंका जताई गई है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

सोमवार को भी जारी रहेगा प्रभाव

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार के बाद सोमवार 25 अगस्त को भी बारिश का जोर बना रहेगा. उस दिन रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में भारी वर्षा हो सकती है. इन जिलों के लिए भी विभाग ने येलो अलर्ट घोषित किया है.

रांची और आसपास में बारिश का नया रिकॉर्ड

राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में 120.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिसने इस बार मानसून का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक यहां 1211.6 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं लातेहार जिले के चंदवा में सबसे ज्यादा 205 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो राज्यभर में सबसे ऊपर है. शनिवार को हजारीबाग में 21 मिमी, रांची में 18 मिमी, जमशेदपुर में 10 मिमी, बोकारो में 15 मिमी और मेदिनीनगर में 7 मिमी बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो रहा है, जिसका असर अगले 24 घंटे में झारखंड के कई हिस्सों पर दिखेगा.

सात जिलों में मानसून का ज्यादा असर

झारखंड में इस साल मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय है. आंकड़ों के अनुसार अब तक सात जिलों में एक हजार मिमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की जा चुकी है. इनमें रांची (1211.6 मिमी), पूर्वी सिंहभूम (1463.3 मिमी), धनबाद (1142.5 मिमी), जामताड़ा (1073.3 मिमी), खूंटी (1096.8 मिमी), सिमडेगा (1023.6 मिमी) और पश्चिम सिंहभूम (1042.6 मिमी) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ

सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि पूरे झारखंड में अब तक औसतन 972.7 मिमी बारिश दर्ज हुई है. यह सामान्य वर्षा से करीब 32 प्रतिशत अधिक है. लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण और शहरी इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. नदियों और जलाशयों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता.

लोगों को सावधानी बरतने की अपील

विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है. बिजली गिरने और आंधी-तूफान के बीच खेतों या खुले क्षेत्रों में जाने से बचने की हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें-

देश के इस राज्य में BEd नामांकन प्रक्रिया ठप! कॉलेजों में सन्नाटा, छात्रों का भविष्य संकट में

ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून: कमाई पर तीन साल की जेल; 1 करोड़ का जुर्माना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
31.5 ° C
31.5 °
31.5 °
64 %
4.5kmh
71 %
Sun
30 °
Mon
33 °
Tue
34 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close