Jharkhand Weather Today : झारखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने 23 जुलाई को कई जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. बीते 24 घंटे में कोलेबिरा (सिमडेगा) में सबसे ज्यादा 39 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, लातेहार में 32 मिमी, मेदिनीनगर में 9.3 मिमी, बोकारो में 3 मिमी और जमशेदपुर में 2.7 मिमी बारिश हुई.
24 से 28 जुलाई तक भारी बारिश का खतरा, ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 24 से 28 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. खासकर 24 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वी झारखंड में भी मध्यम से भारी बारिश होगी. यहां येलो अलर्ट लागू रहेगा.
अब तक सामान्य से 55% अधिक बरसा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का व्यापक असर राज्य के मौसम पर पड़ेगा. 28 जुलाई तक बारिश और वज्रपात की आशंका बनी रहेगी. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विभाग के मुताबिक, एक जून से 22 जुलाई 2025 तक राज्य में 644.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 414.9 मिमी होती है. यानी, इस बार अब तक 55% ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के जंगल में माओवादियों की साजिश नाकाम, 12 IED बरामद कर सुरक्षा बलों ने उड़ाया
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई