Jharkhand Weather : राज्य का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम के कारण झारखंड के कई हिस्सों में बादल घिरने लगे हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 28 से 31 अक्तूबर के बीच बारिश का दौर चलेगा. तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति भी बन सकती है, जिसको देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट लागू है.
शुरुआती दो दिन: पश्चिमी हिस्से पर ज्यादा असर
28 अक्तूबर को गिरती बरसात का फोकस गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम रहने वाले हैं. इन इलाकों में बारिश थोड़ी भारी रह सकती है. अगले दिन यानी 29 अक्तूबर को सिस्टम और फैलने वाला है, जिससे रांची, लोहरदगा, लातेहार समेत सात जिलों में वर्षा का प्रभाव दिखेगा. बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- फुल स्पीड में बढ़ रहा चक्रवात ‘मोंथा’, कई जिलों में IMD का अलर्ट
30 अक्तूबर सबसे चुनौतीपूर्ण, चार जिलों पर खतरा ज्यादा
मौसम विभाग ने 30 अक्तूबर को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. यहां बारिश सामान्य से कहीं अधिक हो सकती है. वहीं रांची, खूंटी, हजारीबाग, गिरिडीह सहित कई जिलों में भी तेज फुहारें पड़ने की आशंका है.
31 अक्तूबर को मौसम का असर उत्तर-पूर्व दिशा की ओर सरक सकता है. गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा. राहत की बात यह है कि 1 नवंबर से आसमान धीरे-धीरे साफ होने की उम्मीद है.
पारा हल्का नीचे, उमस में राहत
बीते 24 घंटों में अधिकतर शहरों का तापमान सामान्य के आसपास रहा. रांची में अधिकतम 28.7 और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जमशेदपुर में अधिकतम 32.1 तो न्यूनतम 22.5 डिग्री रहा. डाल्टेनगंज में अधिकतम 32.8 और न्यूनतम 22.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. बोकारो में अधिकतम 31.5 तथा न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसे भी पढ़ें-
चक्रवात मोंथा ने पकड़ी रफ्तार, समुद्र में उफनेंगी ऊंची लहरें, तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश का अलर्ट
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

