Jharkhand Weather: झारखंड में भीषण गर्मी और उमस से जल्द ही राहत मिलने वाली है! मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज के साथ झमाझम बारिश का अनुमान जताया है. इसी के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
पूर्वी सिंहभूम में 3 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले तीन घंटे के भीतर पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन, तेज हवाएं और बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
गिरिडीह को भी मिलेगी गर्मी से राहत
इसे भी पढ़ें-
- देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस बी आर गवई, शपथ लेते वक्त दिखे भावुक
- PM मोदी की वायुसेना के साथ तस्वीर पर सितारों का उमड़ा देशप्रेम, वरुण धवन-करण कुंद्रा हुए भावुक
- ग्रेजुएट के लिए IDBI बैंक में नौकरी; 676 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
- ₹70,000 तक वेतन पाने का शानदार अवसर! जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती
इसी तरह, झारखंड के गिरिडीह जिले में भी अगले तीन घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां भी तेज हवाओं (40-50 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ झमाझम बारिश और गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. मौसम में इस बदलाव से गिरिडीह के लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से काफी राहत मिलेगी.
पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष सभी हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलने और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे मौसम और भी सुहाना हो जाएगा.