JharkhandNews: झारखंड के CMचंपाई सोरेन ने RanchiSmartCity में झारखंड के तीसरे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. उन्होंने इसे स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है.
JharkhandNews: झारखंड की राजधानी रांची में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में प्रदेश का तीसरा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बृहस्पतिवार (27 जून) को नए मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की आधारिशलारखी. गौतम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंह, राइट पाथ फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ अभिजीत कुमार मौजूद थे.
झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने कहा कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तो मिलेगी ही, राज्य के विकास को भी नी दिशा मिलेगी. स्वास्थ्य समेत किसी भी क्षेत्र में निवेश करने वालों को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा. झारखंड के लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज कराने के लिए अब अन्य राज्यों में नहीं जाना होगा.
उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. स्वास्थ्य संरचनाओं को बेहतर करने का प्रयास लगातार हो रहा है. सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि नया अस्पताल बनने से राज्य के लोगों को अपने ही राज्य में अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलेगी.
झारखंड में स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यकताओं को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोले जाने की जरूरत है. इस राज्य में आज भी देश के मानक स्तर से काफी कम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं. डॉक्टरों की भी भारी कमी है. मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, तो डॉक्टरों की कमी दूर होगी. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि बड़ी संख्या में झारखंड के लोग इलाज कराने के लिए बाहर जाते हैं. वहां इलाज काफी महंगा है. इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति चरमरा जाती है. इसलिए सरकार की कोशिश है कि यहां के लोगों को अपने ही राज्य में बेहतर और आधुनिक चिकित्सा उपलब्ध हो. इसके लिए मेडिकल कॉलेजों तथा विभिन्न अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है.