झारखंड

Jharkhand Smart Meter: झारखंड में लगेंगे 46.48 लाख स्मार्ट मीटर, पहले देने होंगे पैसे, फिर जालने मिलेगी बिजली

Published by
By HelloCities24
Share

Smart Meter News Jharkhand: झारखंड में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगेंगे. यानी, लोगों को पहले पैसे देने होंगे, फिर बिजली जलाने मिलेगी. स्मार्ट लगने से कई फायदे होंगे.

Smart Meter News Jharkhand: झारखंड के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में इस वर्ष स्मार्ट मीटर लग जायेंगे. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. स्मार्ट मीटर लगने से लोगों को पहले पैसे देने होंगे, इसके बाद वह बिजली जला सकेंगे. ऐसे इसके कई फायदे हैं. इधर, दूसरे चरण में 13.41 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. इसमें ज्यादातर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता हैं. रांची और धनबाद में पहले से ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है. रांची में 3.50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 3 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं.

धनबाद में एक लाख घरों में मीटर लगाना है, जिसमें 75 हजार घरों में मीटर लग चुके हैं. दूसरे चरण में रांची व धनबाद में भी 40-40 हजार अतिरिक्त उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार की आरडीएसएस स्कीम के तहत राज्य भर के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने हैं. राज्यभर में 46.48 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के क्या है फायदे?

कंज्यूमर जितनी बिजली खपत करना चाहते हैं, उसकी एक अनुमानित राशि पूर्व में ही री-चार्ज कराके जमा कर सकते हैं. वे जेबीवीएनएल की वेबसाइट अथवा कंज्यूमर सेल्फ केयर ऐप में जाकर लाइव खपत, लोड आदि की जानकारी ले सकते हैं. यदि उपभोक्ता कहीं बाहर जा रहे हैं, तो वह वेबसाइट पर इसकी सूचना देकर अपनी बिजली आपूर्ति बंद करा सकते हैं अथवा मेन स्विच ऑफ करके जा सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड कहां कितनी संख्या में लगेंगे स्मार्ट मीटर?

  • बोकारो में 106611
  • चतरा में 16899
  • देवघर में 87326
  • धनबाद में 40393
  • दुमका में 18152
  • पूर्वी सिंहभूम में 195621
  • गढ़वा में 89041
  • गिरिडीह में 77114
  • गोड्डा में 33546
  • गुमला में 36899
  • हजारीबाग में 93230
  • जामताड़ा में 70177
  • खूंटी में 15819
  • कोडरमा में 48290
  • लातेहार में 20561
  • लोहरदगा में 14826
  • पाकुड़ में 25759
  • पलामू में 63558
  • रामगढ़ में 72945
  • रांची में 40457
  • साहिबगंज में 56831
  • सरायकेला में 58041
  • सिमडेगा में 13336
  • पश्चिमी सिंहभूम में 45874

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें