Jharkhand Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड के छह जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार, 30 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में बारिश का अधिक असर दिख सकता है, उनमें देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद शामिल हैं.
डालटनगंज से गुजर रहा है मानसून ट्रफ.
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, झुंझुनू, मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान से सटे कम दबाव के क्षेत्र—पन्ना, पलामू जिले के डालटनगंज, पुरुलिया होते हुए पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. यही ट्रफ मौसमी गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट
बिहार से मणिपुर तक फैला ऊपरी ट्रफ.
समुद्र तल से ऊपर 0.9 किमी से लेकर 3.1 किमी की ऊंचाई तक एक ट्रफ फैला हुआ है, जो बिहार से होते हुए मणिपुर तक जा रहा है. यह उत्तरी बांग्लादेश और दक्षिण असम के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से जुड़ा है, और ऊंचाई के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.
तेज हवाओं और वज्रपात की भी आशंका.
मौसम विभाग ने कहा है कि इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से झारखंड के कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम संबंधी अलर्ट्स पर नजर बनाए रखें.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश