Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर बात की. भाजपा में शामिल होने की वजह बतायी.
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होने से पहले कहा है कि उन्हें साथी मिल गया है. खून-पसीना बहाकर हमने जिस संगठन को खड़ा किया, उस संगठन में मेरे साथ राजनीति हुई. मैंने तभी कह दिया था कि हम ऐसी पार्टी में नहीं रह सकते, जहां अपनी पीड़ा भी न बता सकें. अब आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ेंगे.
चंपाई सोरेन ने कहा कि कभी यह भी सोचा कि अगर कोई अच्छा साथी मिला, तो झारखंड की बेहतरी के लिए सक्रिय राजनीति करूंगा. मुझे साथी मिल गया. पहले जैसे झारखंड के लिए लड़ा था, उसी तरह से अब आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा की लड़ाई लड़ूंगा. जनमुद्दों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा. बड़ा दल मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी की आज मैं सदस्यता ले रहा हूं.
झारखंड का विकास करना है : चंपाई सोरेन
चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड का विकास करना है. उन्होंने माना कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ एक ज्वलंत मुद्दा है. किसी और पार्टी में रहकर वह इस मुद्दे को नहीं उठा सकते थे. इसको रोकने के लिए कोई काम नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने भाजपा को चुना. कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास है.
लोबिन हेम्ब्रम के बारे में पूछे गए सवालों पर बोले- देखते रहिए
यह पूछने पर कि लोबिन हेम्ब्रम ने कहा था कि वह आपके साथ भाजपा में शामिल होंगे. इस पर चंपाई सोरेन ने कहा कि उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. मेरे बारे में आप सवाल पूछें, मैं उसका जवाब दूंगा. बार-बार जब उनसे यह सवाल पूछा गया, तो उन्होंने यही जवाब दिया कि आप देखते रहिए.