आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
झारखंड

Jharkhand Politics: सोशल मीडिया ‘एक्स’ से झामुमो गायब, तस्वीर में भी झामुमो का जिक्र नहीं

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर उनसे पत्रकारों ने जब सवाल पूछा, तो सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक ने कहा कि वह निजी काम से दिल्ली आए हैं. वहीं, चंपाई सोरेन के दिल्ली पहुंचने से अटकलों का बाजार अभी भी गरम है.

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा है कि वह निजी काम से आए हैं. इस बीच, उनके ‘एक्स’ अकाउंट से झामुमो गायब हो गया है. चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ से उनका बायो बदल गया. ‘एक्स’ पर अब उनके बायो में झारखंड मुक्ति मोर्चा का जिक्र नहीं है. चंपाई सोरेन ने अपने नाम के साथ सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री लिख लिया है. तस्वीर में भी झामुमो का जिक्र नहीं है. उनके बैकग्राउंड पोस्टर पर सिर्फ झारखंड का पूर्व मुख्यमंत्री (Champai Soren, Former Chief Minister, Jharkhand) लिखा है.

‘एक्स’ अकाउंट से झामुमो गायब.

घर से झंडा भी हटाया गया

सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगोड़ा स्थित चंपाई सोरेन का पैतृक आवास है और यहां से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का झंडा हटा लिया गया है. गांव में सभी जगहों से झंडा को हटा लिया गया है. गांव में परिवार के लोग हैं, लेकिन कोई इस बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं है. चंपाई सोरेन देर रात निजी कार से अपने पर्सनल ड्राइवर मुन्ना के साथ कोलकाता रवाना हुए. इसके बाद कोलकाता से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

- Advertisment -
- Advertisment -
  • अन्य खबरें