सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत
Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले में एनएच 23 रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया. कुसुंबाहा मोड़ के पास एक पिकअप वाहन के पलट जाने से बच्चे की दबकर मौत हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया. वाहन पर बीएसएनएल टावर का सोलर का सामान लदा था. मृतक की पहचान विवेक लोहरा के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार गुमला के भगत टोली गांव निवासी विनोद लोहरा बाइक पर सवार होकर अपने 14 साल के बच्चे को स्कूल पहुंचाने रांची जा रहे थे. उसी वक्त रांची की ओर जा रही पिकअप वाहन का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे बाइक पर सवार उसका बेटा दब गया. उसके पिता दूर जा गिरे.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप वाहन के नीचे से बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
भारतीय समेत 14 देशों के लोगों के लिए साउदी अरब जाने पर रोक, प्रिंस ने क्यों लगाया वीजा बैन?
मामले की सूचना मिलते ही थानेदार कंचन प्रजापति और अंचल कर्मचारी बलराम भगत सीओ के निर्देश पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी. इस दौरान वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने 10 लाख रुपये का मुआवजा, अबुआ आवास योजना का लाभ और पीड़ित परिजनों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इससे पहले ग्रामीणों ने एनएच-33 मार्ग पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.