झारखंड

Jharkhand News: पीएम मोदी टाटानगर स्टेशन से 21,000 करोड़ की देंगे सौगात, 15 सितंबर को पहुंचेंगे झारखंड

Published by
By HelloCities24
Share

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर स्टेशन से 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री 15 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेंगे. इन योजनाओं में नयी रेल लाइन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.

Jharkhand News: प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे मंत्रालय की संयुक्त टीम ने टाटानगर स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया. टीम ने इलाके का ड्रोन से सर्वे किया. पीएम मोदी के मूवमेंट को लेकर क्षेत्र की तस्वीरें लीं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर स्टेशन से 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री 15 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेंगे. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे मंत्रालय की संयुक्त टीम ने टाटानगर स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया है.

पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

 प्रधानमंत्री टाटानगर से टाटा-पटना और टाटा-बालेश्वर समेत देश के अन्य हिस्सों के लिए पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. हाल ही में कैबिनेट द्वारा पारित चाकुलिया- बुड़ामारा नयी रेल लाइन के अलावा तीसरी लाइन की लंबित परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखायेंगे. मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे मंत्रालय की संयुक्त टीम ने टाटानगर स्टेशन क्षेत्र का दौरा किया. टीम ने इलाके का ड्रोन से सर्वे किया है. 

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज