Chatra News: झारखंड के चतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चतरा में जुड़वा बच्चों के साथ आग में महिला जिंदा जल गयी है. इससे गांव में मातम पसरा है.
Chatra News: झारखंड के चतरा जिले में जुड़वा बच्चों के साथ एक महिला के आग में जिंदा जलने से गांव में मातम पसर गया है. मृतका हादसे के वक्त घर पर अकेली थी. उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. हादसे का कारण अबतक पता नहीं चल सका है लेकिन, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. प्रतापपुर पुलिस ने करिहारा गांव पहुंचकर शव का पंचनामा किया और कब्जा में ले लिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हादसे से माहौल गमगीन
घटना की खबर सुनकर गांववाले मृतका के घर पहुंचे. इस हादसे से माहौल गमगीन हो गया था. हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है. चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की घोड़दौड़ पंचायत के करिहारा गांव की घटना है. शुक्रवार को महिला की अपने तीन माह के जुड़वे बच्चों के साथ जलकर मौत हो गयी. महिला करिहारा गांव की दिलीप यादव की पत्नी शिवी देवी (22 वर्ष) थी.
दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी मृतका
मृतका के परिजनों के अनुसार शिवि देवी अपने दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. जब उसके ससुर घर पर आए तो उन्होंने देखा कि बहू और जुड़वा बच्चों का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए. इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी.