Jharkhand News: झारखंड के जंगल में भीषण आग लगी है. यह आग बोकारो स्थित झुमरा पहाड़ जंगल में लगी है. आग पर काबू नहीं पाया गया, तो मुश्किलें बढ़ेंगी. घटनास्थल गोमिया प्रखंड अंतर्गत पाचमोपंचायत अंतर्गत जरा और भोलेथान के पास की है.
Jharkhand News: झारखंड(Jharkhand) के जंगल में भीषण आग लगी है. यह आग बोकारो स्थित झुमरा पहाड़ जंगल में लगी है. घटनास्थल गोमिया प्रखंड अंतर्गत पाचमोपंचायत अंतर्गत जरा और भोलेथान के पास की है. आग पर काबू नहीं पाया गया, तो मुश्किलें बढ़ेंगी. हालांकि, जमनी जरा के दर्जन भर से ज्यादा लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन, तेज हवा के चलते आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है. आग बुझने की बजाय और भड़क जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
4 किलोमीटर दायरे में लगी आग बन रहा परेशानी का कारण
जमनी जरा के लोगों का कहना है कि सोमवार की रात चार से पांच घंट तक उन्होंने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की. अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो यह बड़े क्षेत्र में फैल जायेगी. जिससे काफी संख्या में कीमती लकड़ियां के जलने के साथ‐साथ वन्य जीव को नुकसान हो सकता है. बताया जाता है कि इन क्षेत्रों के जंगल में चार से पांच किलोमीटर के दायरे में आग लगी है. आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. आग बुझाने में तत्पर युवक में विश्वनाथ महतो, अनिल कुमार, कामेश्वर महतो, चुकदर महतो, कपिल महतो, मनोज महतो, टेकलाल महतो आदि शामिल हैं
युवकों की टोली ने वन विभाग से आग पर काबू पाने के उपाय करने और जंगल बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है.
वनकर्मियों की टीम गठित
वन विभाग को जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी है. यानी, वनकर्मी अगलगी क्षेत्रों में जाने की तैयारी में जुट गये हैं. हर रेंज में छह लोगों की टीम गठित की गयी है. सूचना मिलते ही टीम जंगल में पहुंचकर आग बुझाने की पहल करेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलती है, तो वे आग बुझाने में सहयोग करें.