आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
क्राइम

Jharkhand News: झारखंड के इस शहर में IED ब्लास्ट, 03 सीआरपीएफ जवान घायल

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Jharkhand News:झारखंड से एक बड़ी खबर की सूचना आ रही है. बुधवार सुबह आइडी ब्लास्ट में 03 सीआरपीएफ जवान के घायल होने की जानकारी मिली है.

Jharkhand News: झारखंड से एक बड़ी खबर की सूचना आ रही है. बुधवार सुबह आइडी ब्लास्ट(IED Blast) में 03 सीआरपीएफ जवान के घायल होने की जानकारी मिली है. सभी घायल सीआरपीएफ को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा अंतर्गत मनोहरपुर बाबूडेगा के बीच की है. अइडी ब्लास्ट(IED Blast) की घटना में तीन सीआरपीएफ जवानों के घायल की सूचना है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के झुमरा पहाड़ जंगल में लगी आग, बुझाया नहीं गया तो बढ़ेंगी मुश्किलें

कैसे आइडी ब्लास्ट किया?

सीआरपीएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिला था. नक्सलियों से पहले से ही आइडी लगा रखा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान आइडी ब्लास्ट(IED Blast) हो गया और इसकी चपेट में सीआरपीएफ जवान आकर जख्मी हो गए.

पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक व हथियार हुए थे बरामद

मंगलवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली थी. यहां भी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर), हथियार बरामद किए गए थे. बरामद किये गए विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता की सहायता से वहीं नष्ट कर दिया गया था. नक्सल डंप को भी ध्वस्त कर दिया गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -

अन्य खबरें