jharkhand News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दूसरी बार कोलकाता के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि, अभी उनके दिल्ली जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन, अगले कदम की पूरी जानकारी अगले एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है.
Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन दूसरी बार दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. वह कोलकाता के रास्ते दिल्ली गए हैं. झारखंड के लोगों को उनके अगले कदम का इंतजार है. उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हैं. रविवार को पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोल्हान टाइगर कोलकाता रवाना हो गए हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से उन्होंने खुद को किनारा कर लिया है. इसके बाद से उनका यह दूसरी दिल्ली यात्रा है. इसके पहले हाल ही में वह दिल्ली गए थे. इसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, उन्होंने न तो इस बात को स्वीकार किया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं, न ही उन्होंने इससे इंकार किया.
Also Read : चंपाई सोरेन ने बयां किया दर्द, बोले-बेदाग राजनैतिक सफर में मैं पहली बार भीतर से टूट गया
Also Read : सोशल मीडिया ‘एक्स’ से झामुमो गायब, तस्वीर में भी झामुमो का जिक्र नहीं
कोल्हान टाइगर ने कहा था – जहां था, वहीं हूं
कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन ने कहा था कि वह दिल्ली में अपनी बेटी और पोता से मिलने के लिए आए हैं. वह जहां हैं, वहीं हैं. बार-बार उनसे पूछा गया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो उनका एक ही जवाब था कि आप बार-बार हमसे पूछ रहे हैं. आप जितनी बार भी पूछेंगे, मैं यही कहूंगा कि मैं जहां था, वहीं हूं. बाद में वह दिल्ली से झारखंड लौट आए.