Jharkhand News : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार की सुबह हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड स्थित गोरहर पांतितीरी गांव के जंगलों में पुलिस व कोबरा बटालियन ने बड़ी सफलता दर्ज की. संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने 1 करोड़ रुपये के इनामी समेत तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया. मारे गए उग्रवादियों में भाकपा माओवादी की सेंट्रल कमेटी का सदस्य सहदेव महतो उर्फ प्रवेश (इनामी 1 करोड़), सैक सदस्य रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल (इनामी 25 लाख) और जोनल कमांडर बिरसेन गंझू (इनामी 10 लाख) शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय ने तीनों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
इसे भी पढ़ें-सुरक्षाबलों ने ढेर किया टीएसपीसी का इनामी नक्सली, 5 लाख का था ईनाम
तीन कोबरा जवान हुए जख्मी
इस एनकाउंटर में बरही कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गए. सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए. घटनास्थल से तीन एके-47 रायफलें भी बरामद की गईं.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
यह ऑपरेशन हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में चलाया गया. पुलिस और कोबरा जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में छापामारी शुरू की. उनकी मौजूदगी की भनक लगते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीनों उग्रवादी ढेर हो गए.
इसे भी पढ़ें-
रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
नेपाल में बिगड़े हालात, स्थिरता भारत के लिए बेहद जरूरी, पीएम मोदी चिंतित
अफगानिस्तान का विजयी आगाज, राशिद खान बोले- अभी कमी दूर करनी है