Categories: झारखंड

Jharkhand News : चंपई सोरेन का इस्तीफा, हेमंत सोरेन बनेंगे अगले मुख्यमंत्री

Published by
By HelloCities24
Share

Hemant Soren News : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. इससे पहले चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

Champai Soren Resignation: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया गया है. हेमंत सोरेन राज्य के नये मुख्यमंत्री होंगे. ये निर्णय मु‍ख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में लिया गया. बैठक में झामुमो, कांग्रेस व राजद के विधायक मौजूद थे.

झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत सोरेन

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई. चंपाई सोरेन अपने पद से इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बनेंगे.

इस साल जनवरी में मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्होंने 31 जनवरी 2024 की देर रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन नए मुख्यमंत्री बनाए गए थे. 2 फरवरी 2024 को उन्होंने 12वें सीएम के रूप में शपथ ली थी.

चुन लिया हमने नया नेता
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हमने अपना नया नेता चुन लिया है. चंपाई सोरेन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

सत्ता पक्ष के विधायकों ने की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक

झारखंड में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई. लंबी चली इस बैठक में तय हुआ कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने पद से इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन राज्य की बागडोर संभालेंगे. सत्तारुढ़ दल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात का वक्त मांगा. राजभवन से समय मिलने के बाद चंपाई सोरेन व हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की. इसके बाद चंपाई सोरेन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज