36.1 C
Delhi
Tuesday, April 22, 2025
More
    HomeझारखंडJharkhand News: बिहार-झारखंड में 15 ठिकानों पर ईडी का छापा, कई कंपनियों...

    Jharkhand News: बिहार-झारखंड में 15 ठिकानों पर ईडी का छापा, कई कंपनियों पर डाली दबिश

    Jharkhand News: बोकारो के बहुचर्चित वन भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने मंगलवार की सुबह से ही बिहार-झारखंड के 15 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है.

    Jharkhand News: प्रर्वतन निदेशालय(ईडी) की टीम ने मंगलवार की तड़के सुबह बिहार और झारखंड के 15 ठिकानों पर छापा मारा है. वहीं, कई कंपनियों पर दबिश डाली है. वन भूमि घोटाला मामले को लेकर यह कार्रवाई की गयी है. लालपुर के राजबीर कंस्ट्रक्शन के हरिओम टावर पर स्थित कार्यालय और कंपनी के ठिकानों, कांके और हटिया के विभिन्न इलाकों में कंपनी के दफ्तर और उससे जुड़े लोगों के आवास पर छापा मारा है. इसके अलावा बोकारो के जिला वन पदाधिकारी के कार्यालय में भी ईडी की छापामारी चल रही है. वहीं, बोकारो में सीओ व डीसी के कार्यालय में भी ईडी की टीम पहुंची है. जानकारी के मुताबिक झारखंड और बिहार के कुल 15 ठिकानों पर यह रेड पड़ी है.

    सीआईडी भी कर रही है वन भूमि घोटाले की जांच

    वन भूमि घोटाले के मामले में झारखंड पुलिस की अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) भी जांच कर रही है. वन भूमि घोटाले का मामला वर्ष 2022 का है. बोकारो में प्रशासनिक अधिकारियों ने एक कंपनी को वन विभाग की 74.38 एकड़ जमीन आवंटित कर दी थी.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बोकारो में भी पड़ी रेड

    तेतुलिया वन भूमि घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम ने बोकारो में भी दबिश डाली है. कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड किशोर किस्कू के घर, रैयत इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन के उकरीद स्थित घर, तेतुलिया में जमीन पर स्थित कार्यालय सहित अन्य जगहों पर रेड मारी जा रही है. तेतुलिया मौज स्थित खाता नंबर 59 प्लॉट नंबर 450- 426 के कुल रखवा एक एकड़ तीन डिसमिल जमीन फर्जीवड़े पर यह कार्रवाई की गयी है.

    इसे भी पढ़ें

    कब का है मामला?

    जनवरी 2025 में बोकारो के वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त से इसकी शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि बोकारो के कुछ प्रशासनिक अधिकारियों ने वर्ष 2022 में एक महेंद्र मिश्रा की 10 डिसमिल जमीन के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर शुद्धि पत्र संबंधित आवेदन में हेराफेरी कर उसे 74.38 एकड़ कर दिया था.

    बांका में भी ईडी की छापामारी

    बांका के बौंसी के डैम रोड में श्रीराम कंस्ट्रक्शन के आवास पर मंगलवार सुबह ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. दो वाहनों से आई ईडी टीम ने व्यवसायी के मेडिकल दुकान से लेकर पूरा आवास की सघन छापामारी कर रही है. विभिन्न कागजातों की जांच पड़ताल जारी है. कंपनी के मालिक वीर अग्रवाल एवं मेडिकल संचालक राम अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है.

    जानकारी के अनुसार श्रीराम कंस्ट्रक्शन का झारखंड में कंस्ट्रक्शन का बड़ा कारोबार है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं. मालिक वीर अग्रवाल एवं उनके दो पुत्र बबलू अग्रवाल व श्याम अग्रवाल झारखंड सहित अन्य राज्यों में कारोबार को संभालते हैं.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    43.7 ° C
    43.7 °
    43.7 °
    8 %
    5.3kmh
    0 %
    Tue
    44 °
    Wed
    45 °
    Thu
    45 °
    Fri
    45 °
    Sat
    45 °

    अन्य खबरें