Hemant Soren Cabinet: झारखंड के 39.44 लाख लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यह खुशखबरी हेमंत सोरेन सरकार ने दी है. गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 39,44,389 लोगों के बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.
Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों के हित के लिए बड़ा कदम उठाया है. लगभग 39,44,389 उपभोक्ताओं के 3,584 करोड़ रुपए का बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे बिजली उपभोक्ताओं में खुशी है, तो वहीं सरकार के इस फैसले से खजाने पर 3,584 करोड़ रुपए का बोझ आएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दाडेल ने यह जानकारी दी है.
झारखंड सरकार की कैबिनेट में 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसमें शहीद होने वाले राज्य के अग्निवीरों के आश्रितों को आर्थिक मदद के साथ-साथ सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय लिया गया है. कैबिनेट की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. ऐसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही इसकी घोषणा कर चुके थे. हेमंत सोरेन ने आज की कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों को ऐतिहासिक करार दिया. कहा कि उनकी सरकार ने रसोईया और पोषण सखी के बारे में संवेदनशीलता का परिचय दिया है. सरकार ने झारखंड की की महिलाओं के दुख-दर्द को समझा है.
कैबिनेट की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार संवेदनशील सरकार है. आदिवासी, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के बारे में सोचने वाली सरकार है.