झारखंड

Jharkhand Naxal News: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 1 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर भेजा रांची

Published by
By HelloCities24
Share

Jharkhand Naxal News: झारखंड के चाईबासा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां IED ब्लास्ट हो गया. आईईडी ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है. गुरुवार सुबह 7.20 बजे सारंडा जंगल के इलाके में घटना को अंजाम दिया गया. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भोजा गया है..

चाईबासा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 1 जवान घायल.

Jharkhand Naxal News: झारखंड के चाईबासा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां IED ब्लास्ट हो गया. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक 209 कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गया है. चाईबासा के सारंडा जंगल वाले इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. घटना में एक जवान घायल हो गया. उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची भोजा गया है. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. मामला छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाबुडेरा की है.

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान हुई घटना

ये घटना नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान हुई है. पुलिस को मिली सूचना पर के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने छोटानागरा और जराईकेला के सीमावर्ती वाले जंगल में संयुक्त अभियान चलाया. जंगल में माओवादियों ने नक्सलियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पहले ही आईईडी लगा रखा था. जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया. दरअसल, सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा अपने दस्ते के सदस्यों के साथ कोल्हान के सारंडा जंगल के क्षेत्र में भ्रमणशील है.

तेज हुआ अभियान

घटना में घायल जवान को तुरंत एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया. बताया जा रहा है कि नक्सली अब भी जंगल में छिपे हुए हैं. इस वजह से सुरक्षाबलों ने इस अभियान को तेज कर दिया है.

यहां नक्सलियों के छिपे होने की आशंका

सारंडा और कोल्हान जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है. इसके मद्देनजर सारंडा जंगल की घेराबंदी कर दी गयी है. जवानों ने सारंडा में छोटानागरा थाना क्षेत्र के छोटानागरा, कोलाइबुरु, हतनाबुरु, मांगपोंगा, उसरुईया, बालिबा, कुदलीबाद, होलोंगउली, थोलकोबाद तथा जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी, दीघा, सागजुडी आदि इलाकों के जंगल को घेर दिया है. नक्सली नेता मिसिर बेसरा, मोछू, अनल, अनमोल, अशिवन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहार, अमित हांसदा उर्फ अपटन समेत अन्य के होने की आशंका पर घेराबंदी की गयी है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज