Home एजुकेशन Jharkhand JSSC CGL Exam: झारखंड सीजीएल की परीक्षा 823 सेंटर पर सफलतापूर्वक संपन्न, जानिए कब जारी होगा आंसर-की

Jharkhand JSSC CGL Exam: झारखंड सीजीएल की परीक्षा 823 सेंटर पर सफलतापूर्वक संपन्न, जानिए कब जारी होगा आंसर-की

0

Jharkhand JSSC CGL Exam: झारखंड सीजीएल की परीक्षा 823 सेंटर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 6 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, परीक्षा के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद अब छात्रों को बेसब्री से आंसर-की और परिणामों का इंतजार है.

झारखंड सीजीएल की परीक्षा 823 सेंटर पर सफलतापूर्वक हुआ संपन्न.

JSSC CGL Exam 2024: झारखंड सीजीएल परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 823 सेंटर पर परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब छात्रों को आंसर की और परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को हुआ था और इसके लिए 6 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. झारखंड सीजीएल की परीक्षा पूरे राज्य के 24 जिलों में आयोजित की गई थी और इसके लिए कुल 823 सेंटर निर्धारित किए गए थे. बता दें, कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में दोनों ही दिन 5 घंटे से अधिक समय के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था.

आंसर की (Answer Key) कब आयेगा ?

पूरे राज्य में 21 और 22 सितंबर को JSSC CGL की परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा तीन पालियों में हुआ था. सब की निगाहें अब परीक्षा के आंसर-की पर टिकी है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक आंसर की जेएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जायेगी.

Exit mobile version