Jharkhand Encounter: हजारीबाग एसआईटी ने शनिवार को चतरा जिले के सिमरिया क्षेत्र में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव को मुठभेड़ में मार गिराया कारोबारियों और ठेकेदारों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाला यह अपराधी तेजी से गिरोह खड़ा कर चुका था उस पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था हजारीबाग जिले में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे
कई बार गिरफ्त में आ चुके थे गिरोह के सदस्य
22 जून 2025 को श्री ज्वेलर्स के मालिक ने गोलीबारी कर रंगदारी मांगने का केस सदर थाने में दर्ज कराया था इसके बाद जूता दुकानदार और एक अन्य ज्वेलर को भी धमकी दी गई थी सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने 29 जून को उसके नौ गुर्गों को पकड़कर हजारीबाग में परेड कराया था वहीं 27 जुलाई को गोरहर पुलिस ने हथियारों के साथ गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया
संयुक्त कार्रवाई में हुआ खात्मा
शनिवार को हजारीबाग और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम उसका पीछा कर रही थी इसी दौरान वह चतरा की सीमा में पहुंच गया और भागते हुए एसआईटी पर फायरिंग करने लगा जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे उत्तम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया उसे चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, पटरी पर किया प्रदर्शन, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें
त्योहारों में उड़ानें महंगी, दिल्ली-मुंबई-हैदराबाद के टिकट तीन गुना तक बढ़े