पॉलिटिक्स

Jharkhand Election Result 2024: सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से जीते, लेकिन उनके ये 4 मंत्री हार गए चुनाव

Published by
By HelloCities24
Share

Jharkhand Election Result 2024: रांची-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बरहेट से विधानसभा चुनाव जीत गए हैं, लेकिन उनके चार मंत्री चुनाव हार गए.

Jharkhand Election Result 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट जीत हासिल कर ली है लेकिन, उनके चार मंत्री हार गए हैं. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, बेबी देवी, बन्ना गुप्ता और बैद्यनाथ राम को चुनाव में शिकस्त मिली है. यानी, हार का सामना करना पड़ा है. गढ़वा से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, डुमरी से मंत्री बेबी देवी, जमशेदपुर पश्चिमी से मंत्री बन्ना गुप्ता और लातेहार से मंत्री बैद्यनाथ राम चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है. 

ये मंत्री चुनाव हार गए


झारखंड के पेयजल मंत्री और झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी ने शिकस्त दी है. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने पराजित किया है. डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी को जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो ने हराया है. लातेहार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को बीजेपी के प्रकाश राम ने हराया है.

इन मंत्रियों ने हासिल की जीत


झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी हो गयी. बरहेट विधानसभा सीट 95612 मतों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की है. इनके मंत्री घाटशिला विधानसभा सीट से रामदास सोरेन, चाईबासा से दीपक बिरुवा, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा से इरफान अंसारी, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव और मधुपुर से हफीजुल हसन ने जीत हासिल की है. इंडिया गठबंधन में झामुमो 43, कांग्रेस 30, राजद सात और भाकपा माले ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज