Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Phase 2 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग बुधवार सुबह 7 बजे से जार है. इस चरण में झारखंड के 12 जिलों में 1.23 करोड़ मतदाता 528 उम्मीदवारों में से 38 विधायक चुनेंगे.
Jharkhand Election 2024 Phase 2 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग बुधवार सुबह 7 बजे से जारी है. इस चरण में झारखंड के 12 जिलों में 1.23 करोड़ मतदाता 528 उम्मीदवारों में से 38 विधायक चुनेंगे. चुनाव लड़ रहे 528 उम्मीदवारों में 472 पुरुष, 55 महिला और 1 थर्ड जेंडर हैं. मतदान के लिए 14,218 बूथ बनाए गए हैं. 2,414 बूथ शहरी, 11,804 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 48 यूनिक पोलिंग स्टेशन, 239 बूथ महिलाओं द्वारा संचालित हो रहे हैं. 22 बूथ का संचालन दिव्यांग कर रहे हैं. 26 बूथ युवा द्वारा संचालित हो रहे हैं. वोटिंग से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
झारखंड विधानसभा चुनाव में दुमका सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोरेन ने जामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरबंधा स्थित बूथ संख्या 158 पर मतदान किया है.