पॉलिटिक्स

Jharkhand Election 2024: झामुमो ने जारी की पांचवीं लिस्ट, CM हेमंत सोरेन की भाभी की सीट रही जामा से चुनाव लड़ेंगी लुईस मरांडी

Published by
By HelloCities24
Share

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन रह गए हैं. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होना है. ऐसे में 25 अक्टूबर शुक्रवार को झारखंड मुक्ती मोर्चा(झामुमो) ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है.

Jharkhand Election 2024: झामुमो की ओर से शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए पांचवीं सूची जारी कर दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने भाभी की सीट रही जामा विधानसभा सीट से लुईस मरांडी को टिकट दिया है. वे जामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. दरअसल, सीता सोरेन ने झामुमो की जगह अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. अनुसूचित जनजाति के सुरक्षित इस सीट से लुईस मरांडी इश बार का विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.

झामुमो की पांचवीं लिस्ट जारी.

टिकट नहीं मिलने से बीजेपी से नाराज थीं लुईस मरांडी

ये भी पढ़ें : NDA में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, भाजपा-68, आजसू 10, जदयू 2 और लोजपा 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव

लुईस मरांडी झारखंड की पूर्व मंत्री रह चुकी हैं, प्रदेश बीजेपी की उपाध्यक्ष और कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में दुमका सीट से बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे वे नाराज हो गईं. हाल ही में, उन्होंने बीजेपी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल होने का फैसला लिया. अब झामुमो ने उन्हें जामा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

लुईस मरांडी सुरेश मुर्मू में करारा टक्कर

जामा सीट से जहां लुईस मरांडी झामुमो प्रत्याशी बनायी गयी हैं, वहीं बीजेपी ने सुरेश मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां दोनों के बीच मुकाबला होगा. सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को बीजेपी ने जामताड़ा से उतारा है. यहां इनका मुकाबला कांग्रेस के इरफान अंसारी से है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज