Ramdas Soren funeral News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले और राज्य में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. इस मौके पर भारी संख्या में आम और खास लोग पहुंचे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, वर्तमान मंत्री दीपक बिरुवा और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की भी शामिल थे.
पार्थिव शरीर के आवास पहुंचते ही मचा कोहराम
रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर जैसे ही घोड़ाबांधा आवास पहुंचा, परिवार और आसपास के लोग भावुक हो उठे. 14 दिन की गंभीर बीमारी के बाद उनका निधन हुआ था. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी रही.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, रांची लाया गया पार्थिव शरीर
पूर्वी सिंहभूम में शोक की लहर
झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया. शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर लाया गया.
श्रद्धांजलि देने का सिलसिला
पार्थिव शरीर को विधानसभा परिसर और घाटशिला में रखा गया, जहां विधायकों, मंत्रियों और अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो और कई अन्य नेताओं ने अंतिम दर्शन किया.
सड़क मार्ग से घोड़ाबांधा तक यात्रा
विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के बाद उनका पार्थिव शरीर मऊभंडार मैदान ले जाया गया. हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सड़क मार्ग से घोड़ाबांधा आवास तक अंतिम यात्रा संपन्न हुई.
अंतिम संस्कार
शाम साढ़े पांच बजे घोड़ाबांधा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन ने मुखाग्नि दी. परिवार, दोस्तों और अनुयायियों की भारी उपस्थिति रही.
स्वास्थ्य और निधन
रामदास सोरेन को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया. इसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया, लेकिन जीवन रक्षक प्रणाली पर रहने के बावजूद उनकी मृत्यु हो गई.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए नेता और गणमान्य व्यक्ति
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, विधायक सविता महतो, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सुखराम उरांव, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और अन्य अनेक नेता और लोग अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-
श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि
ब्रेन सर्जरी फिलहाल स्थगित, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन