25.1 C
Delhi
Thursday, March 13, 2025
More
    HomeझारखंडJharkhand Crime: हथियार के साथ घूम रहे थे 02 अपराधी, चेतावनी मिलते...

    Jharkhand Crime: हथियार के साथ घूम रहे थे 02 अपराधी, चेतावनी मिलते ही शुरू कर दी फायरिंग, पुलिस ने दबोचा

    Jharkhand Crime News: ओड़िशा और झारखंड के सीमा क्षेत्र पर दो बदमाशों में हथियार के साथ घूमना तब महंगा पड़ गया, जब उस पर राउरकेला पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने दोनों बदमाशों केा गिरफ्तार किया है.

    Jharkhand Crime News: ओड़िशा और झारखंड के सीमा क्षेत्र पर दो बदमाशों को हथियार के साथ घूमना तब महंगा पड़ गया, जब उस पर राउरकेला पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने दोनों बदमाशों केा गिरफ्तार किया है. यानी, ओड़िशा और झारखंड के सीमा क्षेत्र अक्षय शिला के निकट बुधवार सुबह दोनों शातिर बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया है. पुलिस मुख्यालय में डीआईजी बृजेश राय और एसपी नितेश वाधवानी ने ये जानकारी प्रेस वार्ता में दी. पुलिस अधिकारियो ने बताया कि बिसरा थाना प्रभारी को लगभग सुबह 3 बजे एक पुख्ता सूचना मिली.

    यह कि झारखंड के आनंदपुर निवासी व्यास लाखुआ और अमित टोपनो नामक दो शातिर बदमाश रिवाल्वर जैसे हथियार के साथ एक सफेद स्कॉर्पियो में बिसरा और आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे हैं. इसके बाद फौरन टीम गठित की और दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    आत्मसमर्पण करने की दी चेतावनी

    इसे भी पढ़ें

     इन मंत्रों का जाप करने से घर में आएगी सुख-समृद्धि, जानें शुभ मुहूर्त, विधि और कथा

    सूचना मिलते ही आईआईसी बिसरा के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों की तलाश में रवाना की गई. तुसलीकानी की ओर जाते समय, अक्षयशिला जलप्रपात के पास सामने से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आती दिखाई दी, जिसका नंबर पुख्ता सूचना से मेल खाता था. पुलिस टीम ने तुरंत वाहन को रोकने की कोशिश की और आरोपियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी. पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला कि इन दोनों बदमाशों के खिलाफ जेएमएफसी (आर), राउरकेला की माननीय अदालत द्वारा जीआर केस नंबर 954/2023 में एक गैर-जमानती वारंट लंबित है.

    चेतावनी को अनसुना कर शुरू कर दी फायरिंग

    पुलिस ने जब आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, तो बदमाशों ने इसको अनसुना कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया. घायल आरोपी को तुरंत राउरकेला के आरजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उसका साथी मौके पाकर फरार हो गया. हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    65 %
    0kmh
    0 %
    Wed
    24 °
    Thu
    39 °
    Fri
    40 °
    Sat
    41 °
    Sun
    42 °

    अन्य खबरें