Jharkhand Chunav 2024: झामुमो ने 23 अक्तूबर बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार राज्यसभा सांसद महुआ माजी एक बार फिर रांची से झामुमो की उम्मीदवार होंगी. यानी, वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. झामुमो ने अब तक 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Jharkhand Chunav 2024: झामुमो ने 23 अक्तूबर 2024 बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार राज्यसभा सांसद महुआ माजी एक बार फिर रांची से झामुमो की उम्मीदवार होंगी. यानी, वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी की गयी है. इससे पहले मंगलवार की रात 35 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गयी थी. झामुमो ने अब तक 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

जानें कौन हैं महुआ माजी?

वर्तमान में महुआ माजी झारखंड से झामुमो की राज्यसभा सदस्य हैं. झामुमो ने रांची विधानसभा सीट से एक बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में भी महुआ माजी रांची से JMM के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें शिकस्त मिली थी. 2019 के चुनाव में महुआ माजी 5904 वोटों के अंतर से बीजेपी के सीपी सिंह से हार गई थीं. महुआ माजी झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा साहित्य और लेखन के क्षेत्र में भी उनका बड़ा योगदान है. 2024 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी के सीपी सिंह के सामने महुआ माजी होंगी.

हेमंत सोरेन बरहेट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

हेमंत सोरेन को बरहेट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गांडेय से कल्पना सोरेन प्रत्याशी बनायी गयी हैं. झारखंड में दो चरणो‍ं में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनता होगी. मंगलवार देर रात झामुमो ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें 35 प्रत्याशियों की घोषणा की गयी थी.

  • बरहेट – हेमंत सोरेन
  • राजमहल – एमटी राजा
  • बोरियो – धनंजय सोरेन
  • महेशपुर – स्टीफन मरांडी
  • शिकारीपाड़ा -आलोक सोरेन
  • नाला – रविन्द्रनाथ महतो
  • दुमका – बसंत सोरेन
  • मधुपुर – हफीजुल हसन
  • सारठ – उदय शंकर सिंह
  • गाण्डेय – कल्पना मुर्मू सोरेन
  • गिरिडीह – सुदिव्य कुमार
  • डुमरी – बेबी देवी
  • चंदनक्यारी – उमाकांत रजक
  • टुण्डी – मथुरा प्रसाद महतो
  • बहरागोड़ा – समीर मोहंती
  • घाटशिला – रामदास सोरेन
  • पोटका – संजीव सरदार
  • जुगसलाई – मंगल कालिन्दी
  • चाईबासा – दीपक बिरूवा
  • ईचागढ़ – सबिता महतो
  • मझगांव – निरल पूर्ति
  • भवनाथपुर – अनंत प्रताप देव
  • सिमरिया – मनोज चन्द्रा
  • सिल्ली – अमित महतो
  • बरकट्ठा – जानकी यादव
  • धनवार – निजामुद्दीन अंसारी
  • लिट्टीपाड़ा – हेमलाल मुर्मू
  • मनोहरपुर – जगत मांझी
  • खरसावां – दशरथ गागराई
  • तमाड़ – विकास गुंडा
  • तोरपा – सुदीप गुड़िया
  • गुमला – भूषण तिर्की
  • लातेहार – वैद्यनाथ राम
  • गढ़वा – मिथिलेश कुमार ठाकुर
  • जमुआ – केदार हाजरा
अन्य संबंधित खबरें: