झारखंड

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 198 करोड़ के अवैध सामान और कैश जब्त

Published by
By HelloCities24
Share

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अब तक तकरीबन 198.12 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और कैश जब्त हुई है.

Jharkhand Assembly Election 2024: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में अवैध खनिज और अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में तकरीबन 198.12 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री व कैश जब्त की गयी है. अवैध खनिज और अवैध खनन में लगायी गयी मशीनों को भी जब्त किया गया है. यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की ओर से आई है.

विज्ञापनों पर रोक

दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा. यानी, मतदान तक साइलेंट पीरियड घोषित है. इस दौरान एग्जिट पोल, टीवी चैनल पर प्रत्याशियों के प्रचार से जुड़े विज्ञापन आदि पर मनाही है.चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा.

जानें, कब से नहीं लिए जायेंगे काउंटिंग एजेंटों के नाम

चुनाव आयोग ने सभी प्रत्याशियों से 20 नवंबर तक काउंटिंग एजेंटों के नाम मांगे हैं. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक बुधवार की शाम पांच बजे तक ही काउंटिंग एजेंटों के नाम लिये जायेंगे. 

सीईओ ने की बैठक

सोमवार को रवि कुमार ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और इसमें उन्होंने कहा कि 20 नवंबर की शाम पांच बजे से पूर्व सभी प्रत्याशी मतगणना केंद्र के लिए काउंटिंग एजेंट का ब्योरा संबंधित आरओ को उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग एजेंट किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, डिजिटल वॉच आदि लेकर नहीं जा सकेंगे.प्रत्याशी और राजनीतिक दल काउंटिंग एजेंट को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करा दें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज