Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गयी है. सीट बंटवारे के तहत झारखंड की 81 में से 68 सीटों बीजेपी को मिली हैं.
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गयी है. एनडीए के घटक दलों में से कौन कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा इसकी घोषणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने की है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए पूरी ताकत के साथ जनता के सामने जा रही है. हमें पूरा विश्वास है कि सरकार हमें यहां सेवा करने का मौका जरूर देगी. सीट बंटवारे के तहत आजसू को 10, जदयू को 2 और लोजपा (आर) के हिस्से 1 सीट आई है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल-वामदल के इंडिया गठबंधन को मात देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन कर लिया है.
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद थे. एनडीए गठबंधन ने तय किया है कि आजसू पार्टी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 2 सीट पर और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 68 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी के साथ रांची के भाजपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू सुप्रीमो ने कहा कि हम दोनों पार्टियों का बहुत पुराना संबंध है. झारखंड की जनता हमलोगों को साथ देखना चाहती है. राज्य के विकास के लिए और जनता के हित में हमने गठबंधन करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जब दोनों दल साथ में होते हैं, तो जनता के अनुकूल, उनकी भावनाओं के अनुरूप काम होता है.
पार्टी | सीटें |
BJP | 68 |
AJSU | 10 |
JDU | 2 |
LJP | 1 |
झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 44 सीटें अनारक्षित हैं. 28 सीटें एसटी और 9 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में इस समय 2.6 करोड़ मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीख का हुआ ऐलान, दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को मतगणना
झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. राज्य में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को चुनाव होंगे. इसके लिए 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 28 अक्टूबर को पर्चों की जांच की जाएगी. जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.