Darbhanga Jewellery Shop Robbery: बिहार के दरभंगा जिले से एक ज्वेलरी दुकान में लूट होने की घटना सामने आयी है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में लूटपाट की घटना दिनदहाड़े हो गयी है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 500 ग्राम सोने की लूट की है.
Darbhanga Jewellery Shop Robbery: बिहार के दरभंगा जिले से एक ज्वेलरी दुकान में लूट होने की घटना सामने आयी है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में लूटपाट की घटना दिनदहाड़े हो गयी है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. बाइक सवार अवपराधियों ने चालाकी से लूट की वारदात को अंजात दिया है. श्री राम किशुन ज्वेलर्स नामक दुकान में यह घटना हुई है. घटना तब हुई जब शाम करीब छह बजे सड़क पर चहल-पहल थी. अपराधियों ने बड़ी चालाकी के साथ ज्वेलरी शॉप से 500 ग्राम सोने की लूट की है.
दुकानदार की मानें, तो एक अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने की हनुमान जी की मूर्ति दिखाने को कहा. जैसे ही जेवरों से भरे डब्बे से हनुमान जी निकालने का प्रयास किया, अपराधी ने मौका पाकर पूरा डब्बा छीन लिया और दुकान के बाहर पहले से स्टार्ट खड़ी बाइक पर बैठे अपने साथी के साथ फरार हो गया. घटना के बाद दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते और अपराधी को पकड़े, तब तक वह काफी दूर निकल चुका था. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला सोची-समझी योजना के तहत की गई लूट का प्रतीत हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वह जांच में जुट गई. थानाध्यक्ष के अनुसार अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है.