29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारJehanabad News: सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, 07 श्रद्धालुओं की मौत,...

    Jehanabad News: सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, 07 श्रद्धालुओं की मौत, 12 से ज्यादा घायल

    Stampede in Temple:  बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मच गयी. जिससे सात लोगों की मौत हो गयी. सावन की चौथी सोमवारी 12 अगस्त यह बड़ा हादसा हुआ है. मंदिर में मची भगदड़ में एक दर्जन से अधिक शिवभक्त घायल हो गए हैं.

    Bihar News: बिहार के जहानाबाद के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा आज सुबह की है, जब सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी. देखते ही देखते भगदड़ मच गयी और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है. मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. घटना देर रात 1.00 बजे के बाद की है. मेला परिसर में तैनात सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इससे पहले तीसरी सोमवारी पर वैशाली के हाजीपुर में हादसा हुआ था, जब बिजली के करंट की चपेट में आकर 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.

    पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान हुई भगदड़

    हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि बराबर पहाड़ी पर चढ़ने के क्रम में सीढ़ी पर भगदड़ मच गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान लगभग दो दर्जन लोग जख्मी हो गए. इनमें से 16 घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल और मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भेजा गया. डॉक्टर ने इनमें से छह को मृत घोषित कर दिया. मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों के इलाज में तत्परता के साथ डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है. पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. वहां राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

    ये भी पढ़ें :

    मौके पर तैनात पुलिस प्रशासन की टीम

    एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि वह जल्द ही इस घटना के बारे में आधिकारिक बयान देंगे. सिविल, मजिस्ट्रेट, मेडिकल टीम की तैनाती की गई थी. हादसा कैसे हुआ, जांच के बाद ही आधिकारिक बयान दिया जायेगा. फिलहाल जो घायल हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रविवार की रात को भीड़ ज्यादा होती है. तीन सोमवारी के बाद ये चौथी सोमवारी थी. हम लोग सतर्क थे.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें