Categories: क्राइम

Jeetan Sahni Murder Case : कातिल अबतक पुलिस की पकड़ से दूर, कौन है कातिल? पुलिस कर रही जांच

Published by
By HelloCities24
Share

Jeetan Sahni Murder Case : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की खबर सामने सामने आने के साथ बिहार समेत देश की राजनीतिक गरमा गयी. बिहार में राजनीतिक हत्याओं को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. कांग्रेस-आरजेडी नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साध रही है, तो वहीं सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Mukesh Sahani Father Killer: मुकेश सहनी के पिता की हत्या को विपक्षी पार्टियों ने राजनीति हत्या करार दिया है. इस मामले में पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सबूत भी मिले हैं. मगर, अभी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है कातिल? जो भी हो लकिन, कातिल अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है

पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए हर छोटी से छोटी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया, "घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और मोबाईल टावर से जुड़े सुरागों पर नजर बनाए हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है." हालांकि पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया है.

विशषज्ञों की टीम दरभंगा भेजे गए

बिहार पुलिस के लिए इस केस को सुलझाने का काफी दवाब होगा. इसके लिए स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक टीम को दरभंगा भेजा गया है. फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड को भी दरभंगा भेजा गया है.

पुलिस को अबक क्या मिला?

मर्डर की खबर सुनकर पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वहां पुलिस को कई ऐसी चीजें मिली, जिससे इस केस को सुलझाने में मदद मिल सकती है. पुलिस ने बताया, "मौके पर पाए गए मौजूद वस्तुओं में तीन गिलास भी शामिल है, जिनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है." उन्होंने कहा कि घर में तीन मोटरसाईकिल भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है कि ये किसके हैं.

कई एंगल से पुलिस कर रही जांच

बिहार पुलिस अगल-अलग एंगल से इस मर्डर की जांच कर रही है. पुलिस चोरी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर आलमारी मिली है, जो पहले कमरे में हुआ करती थी. वहां से कुछ रूपये और कुछ कागजात भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने बाताय कि जब हमलोग कमरे में घुसे तो हमें लगा था यह मामला चोरी का होगा, लेकिन बाद में जो महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं वह चोरी से अलग संकेत कर रहे हैं.

हत्या के उद्देश्य से ही हत्यारे घर में घुसे थे

बिहार पुलिस के बयान पर गौर करें तो जिस तरह से यह निर्मम हत्या की गई है, उससे एक बात तो साफ है कि हत्यारे पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम देने के लिए आये थे. बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा, ‘‘वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (करीब 70) की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. जिस समय यह वारदात हुई उस समय जीतन सहनी घर में अकेले थे. उन्होंने बताया कि हत्या की इस वारदात को संभवत: सोमवार (15 जनवरी) की रात को अंजाम दिया गया, जिसकी जानकारी पुलिस को अगले दिन मंगलवार (17 जुलाई) की सुबह छह बजे मिली.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज