Bhagalpur News: भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने सांसद अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सांसद क्षेत्र का विकास नहीं कर रहे और केवल तस्वीरें खिंचवाने में लगे हैं. नीरज ने जदयू की महिला नेत्री के संबंध में भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. विधायक ने कहा कि सांसद अजय मंडल ने कटाव पीड़ितों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया और केंद्र सरकार में अपनी भूमिका निभाने में असफल रहे हैं. वहीं, उन्होंने जल संसाधन विभाग पर भी लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में डीएम ने दिया परमिशन, सामुदायिक किचन चलाने का सभी सीओ खुद लेंगे फैसला
सांसद अजय मंडल ने विधायक के बयान की कड़ी निंदा की है और कहा है कि वे न्यायालय का सहारा लेंगे. दोनों नेताओं के बीच विवाद की राजनीति रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा में गंगा नदी के कटाव को लेकर तेज हुई है, जहां कई परिवारों का घर पानी में डूब चुका है.
डूबने से बच्ची की मौत, एक व्यक्ति लापता
पीरपैंती प्रखंड के परशुरामपुर माधोपुर में नौ साल की बच्ची आशियाना खातून का डूबने से निधन हो गया है. परिजन सदमे में हैं. वहीं, बाखरपुर गांव के राजेंद्र रविदास बाढ़ ग्रस्त इलाके में लापता हैं. स्थानीय लोग उन्हें खोजने में लगे हुए हैं. पीरपैंती के सीओ मनोहर कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने छोटे बच्चों पर खास ध्यान रखें ताकि कोई हादसा न हो.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इस जिले में 3,20,076 पेंशनधारियों के खाते में आया 35.70 करोड़ की राशि
गंगा के जलस्तर में लगातार इजाफा, 2021 का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
बाढ़ राहत शिविरों का भागलपुर DM ने किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
DDC ने योजनाओं की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
बाढ़ से बेहाल भागलपुर; कम्युनिटी किचन बना सहारा, 1381 परिवारों को मिला पॉलिथीन