30.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

SAMASTIPUR : घर से गाड़ी में शराब हथियार और नकद बरामद, JDU लीडर फरार,

- Advertisement -

Samastipur JDU Leader: JDU के प्रधान महासचिव के घर से गाड़ी में शराब व हथियार सहित एक लाख रुपये बरामद हुए है. ये सारी चीजों की बरामदगी के बाद से वह घर से फरार हैं. पुलिस छापेमारी करने में जुटी गयी है.

Liquor recovered :  SAMASTIPUR पुलिस ने शनिवार की रात दो गाड़ी में रखी शराब के साथ दो हथियार के साथ्ज्ञ 99 हजार 50 रुपये नकद बरामद किए. जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव में छापेमारी पुलिस छापेमारी करने गयी थी. शराब रखी एक स्कार्पियो गाड़ी के आगे एक बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर जेडीयू  प्रधान सचिव किसान प्रकोष्ठ लिखा था. वहीं दूसरी ऑल्टो कार, जिसमें भी शराब मिली है. उस कार पर पुलिस का लोगो लगा मिला है.

पुलिस को टोल फ्री नंबर पर मिली थी सूचना 

जिस स्कार्पियो में शराब मिला हैद्व वह संजीव कुमार सिंह उपयोग करते थे. जो उगन त्रिवेणी कॉलेज चमथा के शिक्षक हैं. वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के भी प्रधान सचिव बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि पुलिस को टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली थी कि हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात निवासी संजीव सिंह और अमित सिंह के घर शराब है. इस सूचना पर दारोगा रंजीत कुमार छापेमारी करने पहुंचे तो दोनों भाई ने विरोध किया. 

घर में घुसकर जांच की, तो एक मास्केट हथियार, एक राइफल और तलवार बरामद हुआ

विद्यापति नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी अन्य पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर जांच किए तो स्कार्पियो गाड़ी से 8 लीटर शराब और अल्टो कार से भी 8 लीटर शराब बरामद हुआ. वहीं घर में घुसकर जांच की गई तो संजीव कुमार सिंह के घर से एक मास्केट हथियार, एक राइफल और तलवार बरामद हुआ है. साथ ही 99 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद हुए. अमित कुमार सिंह पर पूर्व में भी शराब कारोबार को लेकर विद्यापतिनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

दो गाड़ी से बरामद हुआ 8-8 लीटर विदेशी शराब

पुलनिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात संजीव कुमार सिंह और अमित कुमार सिंह के घर छापेमारी की गई है, जहां दो गाड़ी से 8-8 लीटर विदेशी शराब के साथ दो हथियार बरामद हुई है. दोनों गाड़ी के साथ हथियार को जब्त कर सत्यापन कराया जा रहा है. गाड़ी में में किसी पार्टी विशेष का साइन बोर्ड और पदनाम लिखा हुआ पाया गया है. 

साथ ही पुलिस का साइनेज भी पाया गया है. जिसकी भी जांच कराई जा रही है. शराब कारोबारी इस तरह का साइनेज और बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी जांच कराई जा रही है. दोनों कारोबारी फरार हो गए है. बिहार शराब अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
89 %
0kmh
75 %
Thu
29 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें