आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
Categories: धर्म

Jaya parvati Vrat 2024: कुंवारी कन्याओं के लिए ये व्रत फलदायक, मिलता है आदर्श जीवनसाथी

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Jaya parvati Vrat 2024: पंचांग (Panchang) के अनुसार जया पार्वती व्रत आषाढ़ महीने (Ashadha Month 2024) के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. मान्यता है कि जया पार्वती के व्रत और पूजन से सुहागिन स्त्रियों (Married Woman) को सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Jaya parvati Vrat 2024: जया पार्वती का व्रत-पूजन आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी को किया जाता है, जो मां पार्वती (Maa Parvati) को समर्पित है. सुखी वैवाहित जीवन या शीघ्र विवाह के लिए यह व्रत फलदायी माना जाता है. पंचांग (Panchang) के अनुसार जया पार्वती व्रत आषाढ़ महीने (Ashadha Month 2024) के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है.

वहीं, कुंवारी कन्याएं यदि इस व्रत को करती हैं तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी (Life Partner) या सुयोग्य वर मिलता है.

जानें जया पार्वती व्रत कब है

इस साल जया पार्वती व्रत शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को रखा जाएगा. क्योंकि, त्रयोदशी तिथि 18 जुलाई रात 08:44 से लग जाएगी, जिसका समापन अगले दिन शाम 07:41 पर होगा. ऐसे में उदयातिथि मान्य होने के कारण 19 जुलाई को महिलाएं जया पार्वती का व्रत और पूजन करेंगी. यानी,

वैसे कई स्थान पर यह व्रत पांच दिनों तक चलता है. पांच दिवसीय जया पार्वती व्रत की शुरुआत आषाढ़ शुक्ल की एकादशी से आरंभ होकर पूरे 5 दिनों तक यानी आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2024) तक होती है.

व्रत पूजा विधि

जया पार्वती व्रत के दिन व्रती को सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और इसके बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए. फिर माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर एक चौकी पर स्थापित कर पूजा करनी चाहिए.

पूजा के दौरान पार्वती जी को लाल रंग की चुनरी समेत सुहाग का सामान (Suhag Samagri) जरूर अर्पित करें और मां पार्वती को खीर का भोग लगाएं. इसके बाद जया पार्वती व्रत की कथा पढ़ें और आखिर में आरती (Parvati ji Aarti) करें.

कुंवारी कन्याएं जया पार्वती व्रत जरूर करे

विवाहित स्त्रियां यदि इस व्रत को करती हैं तो वह सौभाग्यशाली और समृद्ध वैवाहिक जीवन व्यतीत करती हैं. जया पार्वती के दिन व्रत रखकर पूजा करने से मां पार्वती सुयोग्य वर का आशीर्वाद देती हैं.

वहीं, जया पार्वती का व्रत विवाहितों के साथ ही कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं. मान्यता है कि कुंवारी कन्याएं यदि इस व्रत को करती हैं तो उन्हें मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है.

जिनके वैवाहिक जीवन (Married Life) में परेशानियां चल रही हों, उन्हें भी यह व्रत जरूर करना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन पर चल रहा कलह-क्लेश दूर होता है.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें