आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
झारखंड

Jasidih News: पागल बाबा आश्रम के दान पेटी से लाखों की चोरी, चांदी के मुकुट और चरण पादुकाएं भी गायब

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Jharkhand News: झारखंड के जसीडीह थाना क्षेत्र के पागल बाबा आश्रम में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से भगवान के चांदी के मुकुट और दान पात्र से सारे पैसे चोर उड़ा ले गए.

Jharkhand Newsझारखंड में देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के पागल बाबा आश्रम में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से भगवान के चांदी के मुकुट और दान पात्र से सारे पैसे चोर उड़ा ले गए. चोरों ने भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति के चांदी के मुकुट सहित चांदी की राधा-कृष्ण की मूर्ति, दो दान पेटी तोड़कर उसमें से करीब एक लाख रुपये और मंदिर से अन्य सामानों की चोरी कर ली है. चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मूर्ति, मुकुट, दान पेटी के रुपये व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरी की वारदात गुरुवार रात में हुई. सुबह जब सो कर उठे तो देखा कि सारा सामान गायब है.

पुलिस ने शुरू की जांच

मंदिर में चोरी होने की सूचना पाकर जसीडीह थानो की पुलिस मौके पर पहुंची. जसीडीह थाने के एसआई विनोद कुमार ने जांच-पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने मंदिर परिसर के पास स्थित गौशाला से दोनों दान पेटियां बरामद कर ली. मंदिर के पुजारी धनंजय कुमार पाठक ने बताया कि गुरुवार की रात 9.00 बजे मंदिर का दरवाजा बंद करके वह सोने चले गये थे. सुबह एक व्यक्ति ने आकर कहा कि मंदिर की दान पेटी गायब है. इसके बाद से देखना शुरू किया तो बहुत कुछ चोर उठा ले गए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, आसपास में पूछताछ कर रही है. पुजारी और लीलानंद पागल बाबा विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा ने मंदिर में जाकर देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला है. भगवान पर लगे मुकुट गायब हैं. इसके बाद चोरी की आशंका होने पर जांच-पड़ताल की, तो पाया कि चांदी के मुकुट, चांदी की 4 चरण पादुकाएं, राधा कृष्ण भगवान की 2 चांदी की मूर्तियां, शंकर भगवान का चांदी का अरघा, चांदी की 2 बड़ी कटोरियां, दान पेटी में रखे करीब एक लाख रुपये गायब हैं.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें