Jamshedpur News : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक ट्रक के अचानक खराब हो जाने से परसुडीह रोड पर दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. ट्रक रेलवे फाटक के पास बीच सड़क पर बंद हो गया, जिससे सुबह ऑफिस और बाजार जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर ट्रक को किनारे हटाया. इसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ.
सड़क पर फंसे रहे वाहन, बढ़ी लोगों की दिक्कतें
इसे भी पढ़ें-बालू, कोयला, पत्थर और अफीम के अवैध कारोबार पर प्रशासन सख्त, रोक लगाने का मिला निर्देश
घटना सुबह करीब पांच बजे हुई जब परसुडीह से सुंदरनगर की ओर जा रहा एक मालवाहक ट्रक रेलवे फाटक पार करते ही खराब हो गया. गुल्ला टूटने की वजह से ट्रक बीच सड़क पर खड़ा रह गया. सुबह सात बजे तक ट्रक हटाने में वक्त लग गया, तब तक दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग चुकी थी.
रेलवे फाटक बंद होने से और बिगड़ी स्थिति
इस दौरान ट्रेन के आने पर दो से तीन बार फाटक बंद किया गया, जिससे जाम और बढ़ गया. फाटक खुलने के बाद भी वाहन चालकों को सड़क पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की समय पर मौजूदगी नहीं होने से स्थिति और खराब हुई. बाद में पुलिस की मदद से ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया और सड़क पूरी तरह से साफ कराई गई.
इसे भी पढ़ें-
यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें एनटीए का ऑफिशियल नोटिस
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा