29 C
Delhi
Saturday, July 26, 2025
- Advertisment -

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में सख्ती; एक मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट रहेगा

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले कई अटेंडेंट डॉक्टरों के लिए मुसीबत बन गए हैं. प्राचार्य ने सख्ती बरतते हुए सिर्फ एक अटेंडेंट को ही वार्ड में रहने की अनुमति देने का निर्देश दिया है.

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मरीजों के साथ जरूरत से ज्यादा अटेंडेंट के पहुंचने से अव्यवस्था फैल रही थी. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा ने इमरजेंसी और वार्ड का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की. अब अस्पताल में एक मरीज के साथ केवल एक ही अटेंडेंट को रहने की अनुमति दी जाएगी. वार्ड में गुटखा और जूता पहनकर घुसने वाले अटेंडेंट्स को बाहर कर दिया गया है.

वार्ड में संक्रमण का खतरा, पान-गुटखा वाले अटेंडेंट्स पर रोक

प्राचार्य के निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि इमरजेंसी और वार्ड में कई अटेंडेंट्स जूते-चप्पल और पान-गुटखा के साथ घूम रहे हैं. इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसी को लेकर प्राचार्य ने होमगार्ड को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज के साथ एक से अधिक अटेंडेंट को अंदर न जाने दिया जाए. अब भर्ती मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट को वार्ड में रहने की अनुमति होगी. साथ ही गुटखा खाकर अस्पताल आने वालों पर भी सख्ती की जाएगी.

Also Read-सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, ट्रेन ब्लास्ट के दोषियों की रिहाई फिलहाल नहीं

डेंगू का कहर जारी, 20 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट एक-दो दिन में

जिले में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को सर्विलांस विभाग ने 20 संदिग्ध डेंगू मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. गोविंदपुर, बिरसानगर, टेल्को और मानगो इलाके सबसे अधिक प्रभावित हैं. फिलहाल इन मरीजों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल समेत अन्य जगहों पर चल रहा है. सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों को संदिग्ध मामलों की तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं. प्रभावित इलाकों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है.

पांच संस्थानों की खाद्य सामग्री फेल, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई संभव

राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम रांची से आई रिपोर्ट में 21 में से 5 नमूनों को खराब पाया गया है. ये नमूने जमशेदपुर के अलग-अलग संस्थानों से लिए गए थे. इनमें ऑल इन वन टेल्को का गुड़, रिलायंस स्मार्ट बाजार का अमूल ताजा मिल्क, गोराई होटल का पेड़ा, श्रेष्ठमम का मसुरपाक और गोलमुरी क्लब का पनीर शामिल है. रिपोर्ट अब जिला एसीएमओ को भेज दी गई है ताकि अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई की जा सके.

टीएमएच में खड़ी एंबुलेंस में आग, बड़ा हादसा टला

टाटा मेन हॉस्पिटल के पास गुरुवार दोपहर एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. यह घटना जेजीएमएच के ऑक्सीजन प्लांट के पास हुई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. मौके पर मौजूद महिला फायर फाइटर और दमकल की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट ने लिए 21 बड़े फैसले, बांटी राहत, दिखाई सख्ती; यहां देखें अहम फैसले

इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.8 ° C
29.8 °
29.8 °
71 %
8.6kmh
100 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
31 °
Wed
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close