Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जरुली रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को एक मालगाड़ी की बोगी अचानक बेपटरी हो गयी. घटना के समय ट्रेन रनिंग लाइन पर खड़ी थी, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और करीब 30 मिनट तक मालगाड़ियों की आवाजाही ठप रही.
जैसे ही यह जानकारी मिली, स्टेशन परिसर में हूटर बजाकर सभी को सतर्क किया गया. कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजने के बाद रिलीफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बोगी को पटरियों के बाहर किया गया. डांगवापोशी से भी आवश्यक उपकरणों के साथ रिलीफ ट्रेन बुलाई गयी, जिसने राहत कार्य में सहायता की.
राहत अभियान पूरा होते ही पटरियों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया. हालांकि एहतियात के तौर पर आसपास की लाइनों पर गुजरने वाली ट्रेनों को कुछ समय तक धीमी गति से चलाने का निर्देश दिया गया है. सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी के अनुसार, मुख्य परिचालन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. थोड़े समय की मशक्कत के बाद रेल मार्ग को पूरी तरह बहाल कर दिया गया और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गयी.
इसे भी पढ़ें-
साकची गुरुद्वारा में 5 से 7 नवंबर तक कीर्तन दरबार
फ्रांसीसी टीम पहुंची किनूडीह, संताल संस्कृति की सरलता ने किया प्रभावित

