Jamshedpur News : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में रविवार को सूचना अधिकार अधिनियम दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आरटीआई कार्यकर्ता संघ और झारखंड मानवाधिकार संघ की ओर से किया गया. सेमिनार का उद्घाटन नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात पाणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर आरटीआई के केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वर्गीय अनूप कुमार बेहरा को श्रद्धांजलि दी गई.
लोकतंत्र में पारदर्शिता और सहभागिता अनिवार्य
मुख्य अतिथि डॉ प्रभात पाणी ने कहा कि पारदर्शिता, जागरुकता और सहभागिता लोकतंत्र के तीन मजबूत स्तंभ हैं, जो शासन को जवाबदेह और ईमानदार बनाते हैं. उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार आम नागरिकों को शासन व्यवस्था में भागीदारी और निगरानी का अवसर देता है. इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है.
मानवाधिकार और सूचना का अधिकार साथ-साथ
विशिष्ट अतिथि हवा सिंह तनवार ने कहा कि मानवाधिकार व्यक्ति की स्वतंत्रता और सम्मान से जुड़ा है. सूचना का अधिकार इन अधिकारों की रक्षा का प्रभावी साधन है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आरटीआई का सही उपयोग कर समाज में पारदर्शिता बढ़ाएं.
आरटीआई आयोगों की निष्क्रियता पर चिंता
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा कि सरकार द्वारा सूचना आयोगों को शिथिल करने की प्रवृत्ति चिंताजनक है. उन्होंने नागरिकों से आरटीआई के माध्यम से अपनी भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया.
कई संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन संत बहादुर और संजू कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुस्ताक अहमद ने दिया. इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कृतिवास मंडल, मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, सदन कुमार ठाकुर, सुलोचना देवी, मोमिता मुखी, विजय सिंह मुंडा, चंद्रशेखर रजक और सुसेन गोप सहित कई सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-
यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें एनटीए का ऑफिशियल नोटिस
AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा