Jammu Mysterious Disease: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में रहस्यमयी बीमारी हड़कंप मच गया है. यहां अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इस रहस्यमयी बीमारी के कारण गांव में डर का माहौल बना हुआ है.
Jammu Mysterious Disease: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी फैली है. इस रहस्मयी बीमारी से हड़कंप मचा हुआ है. राजौरी के सुदूर बधाल गांव में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इसको देखते गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. प्रशासन ने इन नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के भोजन और पानी की आपूर्ति की निगरानी के लिए विशेष कर्मचारियों की तैनाती की है. प्रशासन ने गांव के हालात को देखते हुए धारा 163 लागू कर दी गई है. गांव में कोई भी सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. इस तरह की पाबंदी कोरोना के समय लगाई गईं थी. यानी, कोरोना जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.
राजौरी का बधाल गांव तीन अलग-अलग नियंत्रण क्षेत्रों में विभाजित
राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार खजूरिया ने आदेश जारी कर गांव को तीन अलग-अलग नियंत्रण क्षेत्रों में विभाजित किया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
फर्स्ट कंट्रोल एरिया
- पहले क्षेत्र में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनके घरों में मौतें हुई हैं.
सेकेंड कंट्रोल एरिया
- दूसरे क्षेत्र में उन लोगों को रखा गया है, जो बीमारी से प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हैं. इन लोगों की निगरानी की जाएगी और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज, राजौरी में स्थानांतरित किया जाएगा.
थर्ड कंट्रोल एरिया
- तीसरे क्षेत्र में गांव के बाकी घरों को कवर किया गया है.
Also Read: भागलपुर में जमुनिया नाला पर पुल के लिए मिट्टी जांच हुई शुरू, 40 हजार लोगों के लिए यहां बनेगा ब्रिज?
आदेशों का सख्ती से पालन करने के लिए तैनात की जायेगी पुलिस बल
इन नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के प्रशासन ने भोजन और पानी की आपूर्ति की निगरानी के लिए विशेष कर्मचारियों की तैनाती की है. पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की होगी, ताकि आदेशों का सख्ती से पालन हो सके. सभी घरों में रखे खाद्य पदार्थों को जब्त करने का आदेश दिया गया है, और परिवारों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन और पानी का ही उपयोग करने की अनुमति होगी.
मृतकों में मिले न्यूरोटॉक्सिन के सेंपल
गांव में हो रही मौतों को लेकर कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने मृतकों के नमूनों में ‘न्यूरोटॉक्सिन’ पाए जाने की बात कही है. पूरे मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने जांच के लिए इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाई है, इसके साथ ही टीम को गृह मंत्रालय ही लीड कर रहा है. टीम में स्वास्थ्य, कृषि, रसायन और जल संसाधन मंत्रालय के एक्सपर्ट्स शामिल हैं.