Jammu & Kashmir: उधमपुर-कठुआ के घने जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफतला मिली है. यह उनका पहला सफल अभियान है, जहां पिछले छह महीनों में छह से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं. पांच माह से घने जंगलों में छिपकर भाग रहे थे. तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों पर गोलीबारी की थी.
Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-कठुआ जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े दो आतंकवादी को मार गिराया है. गत 28 अप्रैल को मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा रक्षक और 19 अगस्त को एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की जान चली गई थी. अधिकारियों ने बताया कि एक और आतंकवादी खंडरा टॉप पर अभियान क्षेत्र में छुपा हुआ है और उसे मार गिराने के प्रयास जारी है.
पांच माह से घने जंगलों में छिपकर भाग रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों में से दो आतंकवादी घेरे में आया और सुरक्षाबल ने ढेर कर दिया.
अधिकारियों के अनुसार दोपहर लगभग 12.50 बजे तलाशी दल पर इलाके में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, राइजिंग स्टार कोर के जवानों के साथ खंडरा में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.