Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और पुलिस का एक अधिकारी घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Jammu Kashmir Encounter: चुनावी माहौल के बीच जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कुलगाम के देवसर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 3 जवान और पुलिस का एक अधिकारी घायल हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुठभेंड सुबह शुरू हुई. दरअसल, जिले के आदिगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ समेत सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इस बीच गुप्त सूचना पर जब सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर घर-घर तलाशी शुरू की, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में 3 सेना के जवान और 1 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं और इन मुठभेंड में कई आतंकवादी मारे गए हैं.
15 सितंबर को कठुआ जिले के बानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हले आतंकी गतिविधियां पुंछ और राजौरी जिलों तक ही सीमित थी. लेकिन अब ये जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं. चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ में भी आतंकी सक्रिय हैं.