J&K Assembly Elections: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले वह नामों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को बैठक हुई. इसके बाद उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की गई है.
J&K Assembly Elections: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी की. सीईसी की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, प्रभारी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेताओं ने यहां कांग्रेस मुख्यमालय में बैठक में शिरकत की. केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है.
तारिक हमीद कर्रा को चुनावी मैदान में उतारा
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, रैना सहित कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव? यहां देखें पूरी सूची
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. सेंट्रल शालटेंग सीट से उन्हें टिकट दिया गया है. जबकि, रियासी से मुमताज खान को उम्मीदवार बनाया है. श्री माता वैष्णव देवी से भूपेंद्र जामवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि राजौरी से पार्टी ने इफ्तकार अहमद को टिकट दिया है.
यहां देखें पूरी सूची
सेंट्रल शालटेंग – तारिक हमीद कर्रा
रियासी – मुमताज खान
श्री माता वैष्णव देवी – भूपेंद्र जामवाल
राजौरी – इफ्तकार अहमद
थन्नामंडी – शब्बीर अहमद खान
सुरनकोट – मोहम्मद शाहनवाज चौधरी